तिलक मैदान में कांग्रेस ने मनाई अंबेडकर जयंती, नवजिलाध्यक्षों ने संभाला पदभार
डॉ. अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ भव्य समारोह, सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी

मुंगेर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तिलक मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक पासवान और कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद इनामुल हक ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष व जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर विधान परिषद सदस्य डॉ. समीर कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस की पर्यवेक्षिका श्रीमती अनामिका भी विशेष रूप से मौजूद थीं।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब अंबेडकर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों और योगदान को याद करते हुए संविधान और सामाजिक समरसता की रक्षा का संकल्प लिया।

जिलाध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले संबोधन में अशोक पासवान ने कहा कि कांग्रेस की जड़ें जनता में हैं और पार्टी को फिर से मजबूत बनाने के लिए वह गांव-गांव तक पहुंचेंगे। वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष इनामुल हक ने संगठन को नए जोश के साथ सक्रिय करने का भरोसा जताया।

कार्यक्रम में मुंगेर जिला कांग्रेस के अलावा तारापुर, खड़गपुर, टेटिया बंबर, असरगंज, संग्रामपुर, बरियारपुर, जमालपुर और धरहरा प्रखंडों के साथ-साथ जमालपुर नगर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में संगठन को एकजुट रखने और बाबा साहब के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

समारोह के समापन पर राष्ट्रगान के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *