रांची

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी रांची में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा की चुनावी रणनीति स्पष्ट करते हुए बड़ा एलान किया है। भाजपा के घोषणा पत्र का विमोचन करते हुए शाह ने कहा कि उनकी सरकार झारखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लागू करेगी, जिससे राज्य में समता और सुरक्षा का नया दौर शुरू होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस कोड के अंतर्गत आदिवासी समुदाय के पारंपरिक अधिकारों, रीतिरिवाजों और विशेष कानूनों को पूरी तरह संरक्षित रखा जाएगा।

शाह ने कहा, “हम उत्तराखंड में एक आदर्श प्रस्तुत कर चुके हैं, जहां आदिवासियों को उनकी संस्कृति और कानूनों के तहत यूसीसी से बाहर रखा गया है। इसी प्रकार झारखंड में भी इसे लागू करने का दृष्टिकोण अपनाया जाएगा, ताकि आदिवासियों का हर अधिकार सुरक्षित रहे।”

अमित शाह ने इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड का यह चुनाव केवल सरकार बदलने का नहीं, बल्कि राज्य का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है। शाह ने आरोप लगाया कि सोरेन सरकार के कार्यकाल में झारखंड में भ्रष्टाचार और घुसपैठ जैसी समस्याएं बढ़ी हैं, जो राज्य की सांस्कृतिक पहचान और सुरक्षा के लिए खतरा बन रही हैं।

शाह ने कहा, “हेमंत सरकार की नीति घुसपैठियों को बढ़ावा देकर अपना वोट बैंक बढ़ाने की है। इसके कारण झारखंड में आदिवासी समाज की जनसंख्या घट रही है और डेमोग्राफिक बदलाव हो रहा है। भाजपा की सरकार आने पर घुसपैठियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा और झारखंड में ‘माटी, बेटी और रोटी’ का संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।”

अमित शाह के इस बयान को भाजपा की चुनावी योजना का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे झारखंड में यूसीसी लागू करने और आदिवासी समुदाय को उनकी परंपराओं के अनुसार सुरक्षा प्रदान करने की बात कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *