एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने वाहन से बरामद किए 200 कार्टन अंग्रेजी शराब

बक्सर सीमा से सटे यूपी के बलिया जिले में पुलिस ने बिहार ले जाई जा रही 10 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य फरार हो गए।

पुलिस ने सूचना के आधार पर मारा छापा
बैरिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि उन्हें शिवपुर से बिहार के लिए अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद दोकटी पुलिस ने शिवपुर के पास लगभग 100 मीटर आगे एक चेकप्वाइंट लगाया। इसी दौरान एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन आता दिखा। पुलिस ने जब वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

200 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू बहेलिया (29) के रूप में हुई है, जो बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के गंगा पांडे का टोला का निवासी है। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें से 200 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई। प्रत्येक कार्टन में 48 बोतलें थीं, जिससे कुल 1,728 लीटर शराब जब्त की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

अभियुक्त जेल भेजा गया, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं, पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। पुलिस इस मामले में अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है, जो बिहार में शराब सप्लाई करने में शामिल हो सकते हैं।

दो दिन पहले भी पकड़ी गई थी 25 लाख की शराब
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पुलिस ने जयप्रभा सेतु पुलिस पिकेट के पास 25 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की थी। उस दौरान 425 कार्टन में कुल 3,672 लीटर शराब बरामद हुई थी। पुलिस ने इस मामले में जयप्रकाश नगर (भवन टोला) निवासी अमरजीत सिंह और सिंहाचवर (गड़वार थाना क्षेत्र) निवासी मनजीत वर्मा को गिरफ्तार किया था।

बिहार में शराबबंदी, यूपी में सख्त निगरानी
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद यूपी से अवैध शराब की तस्करी लगातार बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस बॉर्डर क्षेत्र में सख्ती से निगरानी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शराब माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *