मुंबई। अपने अनोखे फैशन और बेबाक अंदाज के लिए चर्चित उर्फी जावेद ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार चर्चा उनके पहनावे की नहीं, बल्कि उसकी भारी-भरकम कीमत की हो रही है। उर्फी की वायरल हुई ‘बटरफ्लाई ड्रेस’ अब बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹3.66 करोड़ रखी गई है।
इंटरनेट पर छाई थी यह ड्रेस
यह ब्लैक ड्रेस, जो पहली बार इंटरनेट पर धूम मचा चुकी थी, अपने खास डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। ऑफ-शोल्डर नेकलाइन और खूबसूरत सिल्हूट के साथ इस ड्रेस को 3डी फ्लावर्स और उड़ते हुए तितलियों से सजाया गया है। ड्रेस की यही तितलियां इसे बेहद खास बनाती हैं।
उर्फी ने इस ड्रेस के साथ बेहद सिंपल एक्सेसरीज़ का चयन किया था। उन्होंने एक छोटा पेंडेंट पहना था और बालों को बीच की मांग निकालकर स्टाइलिश बन में बांधा था। उनका मेकअप भी काफी आकर्षक था—स्मोकी आईज, गुलाबी गाल और हल्की पिंक लिपस्टिक।
इंस्टाग्राम पर किया ऐलान
शनिवार को उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ड्रेस को बेचने का ऐलान किया। उन्होंने ड्रेस की तस्वीर साझा करते हुए लिखा:
“मेरा यह खास डिजाइन किया हुआ आउटफिट अब बिक्री के लिए उपलब्ध है। कीमत— ₹36,690,000 मात्र। इच्छुक लोग डीएम करें।”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। जहां कुछ लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया, वहीं कुछ ने इसे एक शानदार कदम बताया। टिप्पणियां कुछ इस प्रकार थीं:
“बस ₹50 कम पड़ गए, वरना खरीद लेता।”
“ईएमआई पर मिलेगा क्या? ब्याज में मोतीचूर के लड्डू दे दूंगा।”
“क्या कलर ऑप्शन मिलेगा?”
फैशन की दुनिया में उर्फी की धाक
उर्फी जावेद ने इस ड्रेस के साथ एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ अपने फैशन के लिए नहीं, बल्कि अपने अनोखे अंदाज और आत्मविश्वास के लिए भी चर्चा में रहती हैं।