नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते में रुक गई, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। यह घटना इटावा स्टेशन के पास की है, जहां ट्रेन का इंजन अचानक खराब हो गया। रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तकनीकी टीम को भेजा, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद भी इंजन को ठीक नहीं किया जा सका। अंततः दूसरे इंजन की मदद से वंदे भारत एक्सप्रेस को खींचकर आगे ले जाया गया।
इस घटना के बाद सियासी पारा भी चढ़ गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस को खींचकर ले जाते हुए एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “डबल इंजन सरकार का एक और फेलियर, वंदे भारत को धक्कामार की ज़रूरत पड़ गई।”
यात्रियों को हुई असुविधा के बाद रेलवे प्रशासन ने दूसरी ट्रेनों में उनके गंतव्य तक पहुँचाने के इंतज़ाम किए। शताब्दी एक्सप्रेस और अयोध्या जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को बिठाकर रवाना किया गया। इस घटना के बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार की रेलवे नीतियों पर सवाल उठाते हुए इसे ‘डबल इंजन सरकार की विफलता’ करार दिया है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की समस्याएं कभी-कभी तकनीकी कारणों से हो जाती हैं, और स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। फिर भी, इस घटना ने वंदे भारत की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं और विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका दे दिया है।