वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री — शीशे टूटे, जांच जारी
भागलपुर, 14 अप्रैल।
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ट्रेन पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। यह घटना भागलपुर और टिकानी स्टेशनों के बीच हाटपुरैनी हॉल्ट के पास घटी। ट्रेन संख्या 22310 पर हुए इस हमले में कोच संख्या सी2 की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हमले में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही मालदा डिवीजन की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम भागलपुर पोस्ट से तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि कोच की सीट संख्या 53 और 54 के पास लगे शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए हैं।
रेल प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि पत्थरबाजी में शामिल लोगों की पहचान की जा सके। आरपीएफ ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही आरपीएफ ने स्थानीय क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया है। रेलवे अधिनियम के तहत पत्थरबाजी एक दंडनीय अपराध है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों को दी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की हरकतें न केवल यात्रियों की जान को जोखिम में डालती हैं, बल्कि रेलवे की सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाती हैं।
मालदा डिवीजन ने आमजन से अपील की है कि वे रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी रेलवे स्टेशन या अधिकारी को दें।
रेलवे प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए निगरानी और सतर्कता को और सख्त किया जाएगा।