मुंगेर

विद्या भारती दक्षिण बिहार की प्रांतीय इकाई द्वारा आयोजित 35वां प्रांतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह-2024 की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। आगामी 25 सितंबर को जमालपुर स्थित जे.एस.ए. ग्राउंड में इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस समारोह में दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों से 33 निर्णायकों की टीम मुंगेर पहुंच चुकी है, जो खेल के विभिन्न मुकाबलों का संचालन करेगी।

समारोह के संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि खेल ट्रैक का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रांतीय स्तर पर सफल होने वाले खिलाड़ी 16 से 18 अक्टूबर तक भागलपुर में होने वाले क्षेत्रीय खेलकूद और इसके बाद भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

विद्या भारती के सचिव अशोक कुमार ने जमालपुर स्थित जे.एस.ए. ग्राउंड का निरीक्षण किया और आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमुई की विधायक और प्रसिद्ध शूटर श्रेयसी सिंह मौजूद रहेंगी। साथ ही, विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. कमल किशोर सिन्हा, मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और रेलवे कारखाना जमालपुर के मुख्य प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे।

इस आयोजन को लेकर मुंगेर में उत्साह का माहौल है, और आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात तैयारियाँ की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *