AIMPLB का ‘महाधरना’
विधानसभा से लेकर सड़कों तक गूंजा विरोध, तेजस्वी-लालू ने दिखाई एकजुटता

पटना। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में बुधवार को बिहार में जोरदार प्रदर्शन हुआ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने पटना में विधानसभा के पास ‘महाधरना’ आयोजित किया, जिसमें विपक्षी दलों और बाहरी राज्यों के नेताओं ने भी समर्थन जताया। प्रदर्शनकारियों ने विधेयक को ‘असंवैधानिक’ बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

विधानसभा में हंगामा, सड़क पर प्रदर्शन
AIMPLB का यह प्रदर्शन पटना विधानसभा से महज एक किलोमीटर दूर हुआ। इस बीच, विधानसभा में भी इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। राजद और माले विधायकों के विरोध के चलते सदन की कार्यवाही कुछ ही मिनटों में स्थगित करनी पड़ी।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। उनके साथ उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी मौजूद थे। हालांकि, खराब स्वास्थ्य के चलते लालू ने भाषण नहीं दिया। तेजस्वी ने कहा, “हमारे रगों में वही खून बहता है, जिसने कभी आडवाणी की रथ यात्रा को रोक दिया था।”

बिल को बताया तानाशाही और साम्प्रदायिक
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिल संविधान विरोधी और आरएसएस की विचारधारा से प्रेरित है। उन्होंने कहा, “हम इस विधेयक का हर स्तर पर विरोध करेंगे। यह तानाशाही बिल है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।”

बाहरी राज्यों के नेता भी आए समर्थन में
प्रदर्शन में भीम आर्मी के संस्थापक और यूपी से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार पहले वक्फ पर हमला करती है और फिर ईद किट बांटकर सहानुभूति दिखाने का ढोंग करती है। यह आंख निकालकर चश्मा देने जैसा है।”

केरल से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सांसद ई टी मोहम्मद बशीर ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने कहा, “यह विधेयक मुसलमानों के अधिकारों पर हमला है। IUML हमेशा इस लड़ाई में आगे रहेगी।”

प्रशांत किशोर ने साधा निशाना
जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर भी प्रदर्शन में पहुंचे। हालांकि, उन्होंने भाषण नहीं दिया, लेकिन उनके समर्थकों ने कहा कि किशोर ने वक्फ विधेयक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि यह विधेयक पास हुआ तो नीतीश कुमार भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे, क्योंकि उनकी पार्टी (जदयू) के समर्थन के बिना केंद्र की भाजपा सरकार चल ही नहीं सकती।

‘कब्रिस्तान भी नहीं बख्शेंगे’ – AIMIM विधायक
AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान ने बिल को मुसलमानों के खिलाफ षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा, “पहले दाढ़ी-टोपी के लिए निशाना बनाया गया और अब वक्फ पर हमला हो रहा है। ये बिल कब्रिस्तानों पर भी बुलडोजर चलवाने की साजिश है।”

बिहार में वक्फ विधेयक के खिलाफ बढ़ते विरोध को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस बिल को वापस नहीं लिया तो आंदोलन और तेज होगा।

 

रिपोर्ट : शिवांशु सिंह सत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *