सार्वजनिक बोलने, नुक्कड़ और कला के विकास पर जोर
पटना
एसके पुरी पार्क में शनिवार को सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने ज़ेवियर एल्युमनी एसोसिएशन और उम्मींद के सहयोग से एक विशेष प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को सार्वजनिक वक्तृत्व कला, नुक्कड़ नाटक और आवाज़ अभिव्यक्ति जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व जय सिंह ने किया, जिन्होंने छात्रों को प्रभावी मंच प्रस्तुतिकरण, समाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटकों की रचना और अपनी आवाज़ को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के गुर सिखाए। यह सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:15 बजे तक चला, जिसमें छात्रों ने न केवल नई तकनीकों को सीखा, बल्कि अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास को भी बढ़ाया।
कलात्मक विकास और सामाजिक कार्यों को जोड़ने की पहल
ज़ेवियर एल्युमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि यह केवल एक प्रशिक्षण सत्र नहीं था, बल्कि कला और संस्कृति के प्रति छात्रों को जागरूक करने का प्रयास भी था। उन्होंने कहा, “हम न केवल सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं, बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी योगदान दे रहे हैं। हमने अपने पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों के लिए एक विशेष थिएटर विंग की शुरुआत की है। यहां हम सामाजिक मुद्दों पर नाटक मंचित करते हैं और आने वाले समय में साहित्य सम्मेलन और शॉर्ट फिल्म निर्माण जैसे कार्यक्रम भी करेंगे। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को ‘लर्न एंड ग्रो’ के तहत सृजनात्मक और व्यावसायिक अनुभव देना है।”
सक्रिय भागीदारी ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों और एल्युमनी सदस्यों ने इसे बेहद प्रेरणादायक बताया।
सत्र में सक्रिय प्रतिभागी थे:
नवेली, राजीव प्रताप, राजवर्धन, विपुल राज, सौरव दत्ता, अभिज्ञान झा, शिवम कुमार, बिट्टू राज, जशिका कुमारी, खुशबू कुमारी, मुस्कान कुमारी, निखिल आनंद, साहिल, आर्यन तिवारी, शानू राज, ऋतेश राज, उत्सव परमार, क्रिश राज, साक्षम राज, अमनजीत सिन्हा, मनोज कुमार, अंशिका आमेफ, आयुषी केशा और मोहम्मद महफूज़ आलम।
इसके अतिरिक्त, स्वप्निल राज, नंदिनी भारती, जन्मेजय कुमार सिंह और रंजन कुमार जैसे प्रतिभागियों ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने नुक्कड़ नाटक और सार्वजनिक बोलने की कला का प्रदर्शन किया, जिसे वहां मौजूद दर्शकों ने सराहा।