पटना।
संत ज़ेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय ज़ेवियर यूथ फेस्टिवल ‘XEST 2024’ का रंगारंग शुभारंभ 13 नवंबर 2024 को हुआ। इस महोत्सव का उद्घाटन समारोह कॉलेज के एंथम और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार पुलिस के पूर्व डीजीपी और सुपर 30 के संस्थापक श्री अभयानंद (से.नि.) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद एक प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर डॉ. मार्टिन पोरस एसजे ने स्वागत भाषण में XEST के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि यह उत्सव रचनात्मकता और टीम भावना का उत्सव है। ज़ेवियर ध्वनि क्लब द्वारा प्रस्तुत गीतों की एक मनमोहक श्रृंखला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। XEST कोर कमेटी की सदस्य श्रीमती प्रिया मनीष कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और महत्वपूर्ण निर्देश साझा किए।
किंग सेंट जॉन इंस्टीट्यूट ऑफ कोरियन लैंग्वेज एंड कल्चर के छात्रों ने कोरियाई नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी, जिसने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा और सह-शैक्षिक गतिविधियों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए XEST 2024 की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
प्रतियोगिताओं में सबसे रोमांचक और लोकप्रिय ‘बैटल ऑफ बैंड्स’ रहा, जिसमें लिटेरा वैली स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। संत ज़ेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने दूसरा और डोमिनिक सवियो स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। मोनो एक्टिंग प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के तनव राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्टैंड-अप कॉमेडी प्रतियोगिता में सेंट ज़ेवियर कॉलेज के अभिजीत और आकाश ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दिन की अंतिम प्रतियोगिता ग्रुप डांस रही जिसमें संत ज़ेवियर कॉलेज के ऋतुराज और समूह ने बाज़ी मारी। दूसरे स्थान पर मगध महिला कॉलेज की अनूभी और समूह तथा तीसरे स्थान पर सेंट मैरी स्कूल की रवीना और समूह रहे।
” दर्शक दीर्घा में छात्र-छात्राओं के साथ प्रोफेसर प्रिया मनीष मैम एवं प्रोफेसर प्रियंका मैम”
पहले दिन के समापन पर अब सबको बेसब्री से अंतिम दिन का इंतजार है, जिसमें फैशन शो समेत कई और दिलचस्प प्रतियोगिताएँ होंगी।