54 की उम्र में नहीं रहे अभिनेता मुकुल देव, इंडस्ट्री ने खोया एक प्रतिभाशाली कलाकार
‘दस्तक’, ‘र…राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसे फिल्मों से बनाई थी खास पहचान, दोस्त दीपशिखा नागपाल ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली।
फिल्म और टीवी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता मुकुल देव का शुक्रवार की रात 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है, परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है।

मुकुल देव ने अपने करियर में सन ऑफ सरदार, र…राजकुमार, जय हो, कृष 3 और डॉन जैसी फिल्मों में सशक्त भूमिकाएं निभाई थीं। वे अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे।

उनकी करीबी मित्र और अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर इस दुखद समाचार की पुष्टि की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुकुल के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा। RIP।”

आईएएनएस से बातचीत में भावुक दीपशिखा ने बताया, “हम सिर्फ सह-कलाकार नहीं थे, बल्कि अच्छे दोस्त भी थे। हमारी एक ग्रुप चैट थी जिसमें हम लगातार बातें करते रहते थे। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ नहीं कहा कि वे बीमार हैं। यह सब बहुत हैरान करने वाला है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने सुबह उठते ही उन्हें कॉल किया, ये सोचकर कि शायद वह फोन उठाएंगे। लेकिन अब यह सच्चाई है कि वह हमारे बीच नहीं हैं। इंडस्ट्री ने एक शानदार कलाकार और एक नेक इंसान खो दिया है।”

दिल्ली में जन्म, पंजाब से था नाता
मुकुल देव का जन्म दिल्ली में हुआ था और उनका पारिवारिक संबंध पंजाब के जालंधर के पास के एक गांव से था। उनके पिता, हरि देव, दिल्ली पुलिस में सहायक आयुक्त पद पर कार्यरत थे। बचपन से ही वे अफगान संस्कृति में रुचि रखते थे और उन्हें पश्तो व फारसी भाषाओं का अच्छा ज्ञान था।

माइकल जैक्सन की नकल से मिला पहला चेक
कला से उनका लगाव बचपन से ही था। आठवीं कक्षा में उन्होंने दूरदर्शन के एक कार्यक्रम में माइकल जैक्सन की नकल पेश की थी, जिसके लिए उन्हें उनका पहला पेमेंट मिला। यही परफॉर्मेंस उनके अभिनय के सफर की शुरुआती प्रेरणा बनी।

पायलट बनने के बाद चुना अभिनय का रास्ता
कम ही लोग जानते हैं कि मुकुल एक प्रशिक्षित पायलट भी थे। उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट की पढ़ाई की थी। लेकिन उनका मन अभिनय में ज्यादा लगा और उन्होंने टीवी सीरियल मुमकिन (1996) से अभिनय की शुरुआत की।

इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के लोकप्रिय शो एक से बढ़कर एक में काम किया और फियर फैक्टर इंडिया के पहले सीजन को होस्ट भी किया।

सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू ‘दस्तक’ से
मुकुल देव ने बड़े पर्दे पर डेब्यू फिल्म दस्तक से किया था, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी अपना अभिनय करियर शुरू किया था।

सिनेमा को अलविदा कह गए एक सच्चे कलाकार
मुकुल देव के अचानक निधन ने फिल्म और टेलीविजन जगत को गहरी क्षति पहुंचाई है। उनके साथी कलाकार और प्रशंसक अब भी इस खबर से स्तब्ध हैं। अभिनय जगत में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *