मालदा, 26 जनवरी
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने 76वें गणतंत्र दिवस को भव्यता और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री मनीष कुमार गुप्ता ने मालदा के लक्षण सेन स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आरपीएफ की टुकड़ी द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर ग्रहण किया।
समारोह में रेलकर्मियों और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए डीआरएम श्री गुप्ता ने भारतीय रेलवे के विकास में मालदा मंडल की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रेलवे की परिचालन क्षमता और सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का समर्पण सराहनीय है।
नए रेल प्रोजेक्ट्स और उपलब्धियां
गत वर्ष में मालदा मंडल ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया। भागलपुर-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही, जिसे प्रधानमंत्री द्वारा 16 सितंबर 2024 को हरी झंडी दिखाई गई थी। इसके अलावा, साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुभारंभ और तिनपहाड़-राजमहल सेक्शन में मुरली हॉल्ट स्टेशन के पुनरुद्धार से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
मालदा मंडल ने माल ढुलाई में भी उल्लेखनीय प्रगति की है। वर्ष 2024 में माल लदान में 17.62% की वृद्धि दर्ज की गई, जो तय लक्ष्य से कहीं अधिक रही। 20% अतिरिक्त लोडिंग लक्ष्य को भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
यात्री सुविधाओं में सुधार
यात्रियों की सुविधा के लिए कई अहम पहल की गईं—
✔ जमालपुर स्टेशन पर एस्केलेटर की सुविधा शुरू की गई।
✔ 22 स्टेशनों पर वाटर कूलर लगाए गए।
✔ 54 जगहों पर क्यूआर कोड आधारित यूटीएस टिकटिंग प्रणाली लागू की गई।
✔ सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया।
✔ 8 प्रमुख स्टेशनों पर इनडोर वीडियो वॉल लगाई गईं।
हरित पहल और स्वास्थ्य सेवाएं
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी मालदा मंडल ने सराहनीय कार्य किए हैं। स्वच्छता ही सेवा और एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 1.15 लाख से अधिक पौधे लगाए गए। साथ ही, 6 स्टेशनों पर 45 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए गए।
रेलवे कर्मचारियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए विशेष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें सफाईकर्मियों और अन्य कर्मचारियों की गहन स्वास्थ्य जांच की गई। पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO) ने टीबी उन्मूलन और पोषण सहायता जैसी योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाई।
कर्मचारियों का सम्मान और समापन समारोह
गणतंत्र दिवस समारोह में मालदा मंडल के उत्कृष्ट कर्मचारियों को ट्रॉफी, पदक, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एडीआरएम श्री शिव कुमार प्रसाद, सीपीएम/जीएसयू श्री आर.वी. नागराले, रेलवे के विभिन्न शाखा अधिकारी, स्काउट एवं गाइड टीम तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
समारोह का समापन राष्ट्र सेवा, रेलवे परिचालन में उत्कृष्टता और सतत विकास की प्रतिबद्धता के संकल्प के साथ हुआ। मालदा मंडल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और भारतीय रेलवे को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।