पटना
देश की तेज़ गति से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई। लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन पर बुधवार रात वाराणसी कैंट स्टेशन के पास चौकाघाट-काशी सेक्शन में कुछ शरारती लोगों ने पत्थरबाजी की। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची है, लेकिन कोच संख्या पांच की खिड़की के शीशे टूट गए हैं।
घटना रात करीब 8:15 बजे की बताई जा रही है, जब ट्रेन अपने मार्ग पर तेज़ी से बढ़ रही थी। जैसे ही रेलवे अधिकारियों को इस घटना की जानकारी मिली, रेल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पथराव करने वाले लोग वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यात्रियों ने इस प्रकार की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है और रेलवे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। रेलवे पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पत्थरबाजों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे की सुरक्षा पर उठते सवालों के बीच प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है।