समाज की नींव मजबूत करने वाले शिक्षकों का मंच द्वारा सम्मान समारोह आयोजित, वृक्षारोपण कार्यक्रम ने दी नई दिशा

मुंगेर

शिक्षक दिवस के अवसर पर बुद्धिजीवी सामाजिक सांस्कृतिक मंच ने गुरुवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

मध्य विद्यालय महमदा, जमालपुर के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच के संयोजक श्री राजकुमार मंडल और सह-संयोजक मोहित कुमार ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर पाठक ने कहा, “शिक्षा जीवन का आधार है, और शिक्षकों का योगदान हमारे समाज की सबसे बड़ी संपत्ति है।”

सम्मानित शिक्षकों में मध्य विद्यालय पाटम के श्री राहुल देव सिंह, मध्य विद्यालय महमदा के अमर आकाश अखण्ड, मुकेश कुमार, रामदेव कुमार, सुश्री पूजा कुमारी, कन्या मध्य विद्यालय बरईचक पाटम के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शामिल थे। इन सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

श्री राहुल देव सिंह ने इस अवसर पर कहा, “शिक्षा वह अस्त्र है, जिससे जीवन के बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। वर्तमान समय में शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है, लेकिन समाज के हर वर्ग को इसे सहजता से प्राप्त करना चाहिए।”

कार्यक्रम में वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्य भारत भूषण ने कहा, “शिक्षा और पर्यावरण दोनों ही जीवन की बुनियाद हैं। वृक्षारोपण से हम न सिर्फ अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण भी करते हैं।”

इस अवसर पर बुद्धिजीवी मंच के कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश साव, श्री कृष्ण प्रकाश, और राजीव कुमार ने भी शिक्षकों की महत्ता पर अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *