गया
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। जम्मू-कश्मीर को लेकर राहुल गांधी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि अगर गलती से इंडिया (INDIA) गठबंधन की सरकार बनी, तो कश्मीर पाकिस्तान में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 60 साल की सत्ता के बावजूद धारा 370 को हटाने की हिम्मत नहीं हुई, और अब चुनावी माहौल में राहुल गांधी कश्मीर के लोगों को भ्रमित करने में जुटे हैं।
मांझी मगध आयुक्त कार्यालय परिसर में जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान जनता को गुमराह करने वाला है। “कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब वह कश्मीर पर कठोर निर्णय नहीं ले सकी। अब चुनावी राजनीति के चलते जनता को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है,” मांझी ने तीखी टिप्पणी की।
मांझी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी धारा 370 को फिर से लागू करना चाहते हैं और पाकिस्तान समर्थक ताकतों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, “अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो कश्मीर को पाकिस्तान के हवाले कर दिया जाएगा, और इसके जिम्मेदार राहुल गांधी होंगे।”
ममता सरकार के एंटी-रेप बिल पर समर्थन
ममता बनर्जी की सरकार द्वारा प्रस्तावित एंटी-रेप बिल पर भी मांझी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार का यह कदम सही दिशा में है, हालांकि इसे पहले ही लागू कर देना चाहिए था। “ममता बनर्जी ने कानून बनाकर स्थिति को थोड़ा संभाला है, लेकिन शुरुआत में ही सख्त कदम उठाए जाने चाहिए थे,” मांझी ने कहा।