मुंगेर के जमालपुर में बदमाशों ने मारी महिला को गोली,पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

रेलवे क्वाटर में चोरी कर भागने पर महिला ने दिखाई हिम्मत

मुंगेर: लौहनगरी जमालपुर में चोर,उचक्कों और बदमाशों पर पुलिस की पकड़ ढीली पड़ गयी है।शुक्रवार की अहले सुबह चोरी के दौरान बदमाशों ने रेलकर्मी आलोक रंजन की पत्नी सीमा कुमारी को गोली मार दी है।गोली लगने से महिला बुरी तरह घायल हो गयी है।परिजनों ने घायल को रेलवे अस्पताल पहुंचाया,जहाँ से मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।डॉक्टर ने बताया गोली महिला के गोल ब्लैडर में फंसी है।गोली निकालने का प्रयास जारी है। घटना आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी परिसर में रात करीब 3 बजे की है।इधर,पुलिस ने 2 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

चोरी की नीयत से रेलवे क्वाटर में घुसे दो चोरों में से एक को रेलकर्मी की पत्नी ने बहादुरी दिखाते धर दबोचा,जिसके बाद विरोध के कारण दूसरे चोर ने महिला पर गोली चला दी।वहीं पीठ पर गोली लगने के कारण महिला जख्मी हो गई।हल्ला करने पर अगल बगल के कॉलोनी वाले लोगो ने महिला को अस्पताल में कराया कराया।पुलिस ने शक के आधार पर एक को लिया हिरासत में।

मामला मुंगेर जिला के आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी का है।जहां रेलकर्मी आलोक कुमार अपनी पत्नी कुमारी सीमा और तीन बच्चो के साथ रहते हैं।पति आलोक किसी काम को लेकर शहर से बाहर गया हुआ था।उसी बीच आज तड़के सुबह लगभग 3 बजे दो चोर चोरी की नियत से क्वाटर का दीवार फांद कर उसके घर में घुस कर अंदर कमरे में गोदरेज को खोल कर सोने चांदी के आभूषण चुरा रहा था।गोदरेज खोलने की आवाज सुन रेलकर्मी की पत्नी कुमारी सीमा जग गई और दूसरे कमरे में गई जहां चोर चोरी कर रहा था।जिसके बाद महिला ने बहादुरी दिखते हुए उस चोर का विरोध किया और जैसे ही चोर भागने लगा तो महिला ने उसे दौड़ कर गेट के बाहर पकड़ लिया।पर तब तक चोर के एक अन्य सहयोगी ने उस पर गोली चला दी।जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

गोली बारी की घटना के बाद दूसरे रूम मे सोई महिला के दस वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी ने शोर मचाना शुरू कर दी,जिसके बाद आस पास के लोग दौड़े,लेकिन चोर अंधेरा का फायदा उठा कर भाग गया।जिसके बाद लोगों ने महिला को इलाज के लिय प्राइवेट नर्सिंग होम में भरती करवाया।

घायल महिला का कहना है कि चोरी के नियत से दो अपराधी घर में घुसा गया था।जिसमे से एक को उसने पकड़ लिया,पर दूसरे चोर ने उसे गोली मार दी। वहीं सफियाबाद स्तिथ निजी नर्सिंग होम मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया की गोली अभी महिला के शरीर के अंदर फंसा हुआ है पर महिला खतरे से बाहर है।

वहीं सूचना पर मौके पर जाँच करने पहुँचे जमालपुर थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर सर्वजीत कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में रेलकर्मी के घर मे चोरी की घटना के दौरान चोरी का विरोध करने पर चोरों ने महिला को गोली मार घायल कर दिया हैं।घटना में महिला ने चोरों के द्वारा कुछ जेवरात सहित मोबाइल ले जाने की बात कही है।उन्होंने बताया कि घटना को लेकर शक के आधार पर एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है।जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।वहीं घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *