मुंगेर
बिहार की प्रतिभाशाली बेटियों ने एक बार फिर राज्य का नाम देशभर में रोशन किया है। इस बार मुंगेर की सृष्टि शर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से फॉरइवर मिस इंडिया 2024 प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त किया है। सृष्टि का चयन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए बिहार से हुआ है, और वह आगामी दिसंबर में जयपुर में होने वाले फाइनल में अपनी काबिलियत साबित करेंगी।
प्रारंभिक सफर से लेकर बड़ी उपलब्धि तक का सफर
मुंगेर की सृष्टि शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नोट्रेडैम एकेडमी से पूरी की और बाद में फैशन डिजाइनिंग में रुचि रखते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) दिल्ली से डिजाइनिंग का कोर्स किया। उनके फैशन के प्रति जुनून ने उन्हें इस प्रतियोगिता तक पहुंचाया है। सृष्टि का कहना है, “फॉरइवर मिस इंडिया का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सपना था, जिसे मैंने कड़ी मेहनत से साकार किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि फाइनल में भी मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।”
परिवार का साथ और समर्थन
सृष्टि के इस बड़े मुकाम तक पहुँचने में उनके परिवार का विशेष योगदान रहा है। उनके पिता दिलीप शर्मा, जो एक लाइसेंसी आर्म्स कारोबारी हैं, और उनकी माँ रीना शर्मा, जो एक गृहिणी हैं, अपनी बेटी की इस उपलब्धि से गर्वित हैं। सृष्टि ने बताया कि उनकी माँ-पिता और बहन ने हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया और हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे।
फाइनल की ओर बढ़ते कदम
सृष्टि अब दिसंबर में जयपुर में होने वाले फॉरइवर मिस इंडिया 2024 के फाइनल में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कहा, “मेरा सपना है कि मैं इस प्रतियोगिता को जीतकर न सिर्फ अपने परिवार और मुंगेर का, बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ाऊं।”
मुंगेर में खुशी की लहर
सृष्टि के चयन की खबर से मुंगेर में उत्सव का माहौल है। मुंगेर की जनता, उनके शुभचिंतक और फैशन जगत से जुड़े लोग सृष्टि की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे हैं। इससे पहले भी मुंगेर की कई बेटियों ने मॉडलिंग में अपने हुनर का लोहा मनवाया है, और अब सृष्टि इस परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं।
नजरें फाइनल पर
अब सबकी निगाहें दिसंबर में जयपुर में होने वाले फाइनल पर टिकी हैं, जहां सृष्टि न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।