मुंगेर

जिले के तारापुर से शर्मनाक घटना की सूचना मिल रही हैं।जहाँ एक नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है।आरोपी पीड़िता के गाँव का ही रहने वाला है।वहीं आरोपी ने पीड़िता पर कचिया से वार कर उसे जान से मारने की भी कोशिश की हैं।

जानकारी के अनुसार मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ गाँव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।इस दौरान आरोपी ने युवती की गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की,जब नाकाम रहा तो पीड़िता पर कचिया से हाथ और पैर पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर फरार हो गया।

घटना की पूरी विवरण

बुधवार की सुबह युवती शौच करने गाँव के ही सड़क किनारे गई थी, जब वह लौट कर वापस आयी तो उसके बदन और कपड़े पर कीचड़ लगा हुआ था और वो बदहवास लडखडाते हुए घर पहुँची, जिसपर परिजनों ने उसकी हालत के बारे में पूछा,तो युवती ने कुछ नही कहा पर जब परिजनों द्वारा उसे नहलाया जाने लगा तब युवती जोर जोर से रोने लगी और आरोपी का नाम लेकर सारी बात की जानकारी दी।

जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और सारी बात बताई।पुलिस को दिए जानकारी में पीड़िता ने बताया कि वह सड़क किनारे शौच करने गई थी,की तभी गांव के ही एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से उसे धमकाते हुए सड़क किनारे शौच नही करने,बल्कि पास के खेत में जाकर शौच करने को कहा।

जिसपर युवती डर गई और खेत में जाकर शौच करने बैठी ही थी कि पीछे से आकर उस व्यक्ति ने उसे पहले मारा फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।घटना के बाद से आरोपी फरार है।

पुलिस का विवरण
इधर, मामले में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद से कहा कि जिले के तारापुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना की बात सामने आई हैं,जिसको लेकर पीड़िता के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है।पुलिस ने पीड़िता का दर्ज कर लिया है।

पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है,पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।फिलहाल पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *