दुनिया के 180 देश में फैला है आनंद मार्ग का तार।
– धर्म सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 10 हजार पहुंचे हैं आनंद मार्गी बाबा नगरी जमालपुर।
मुंगेर: आनंद मार्ग के विश्व स्तरीय तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन जमालपुर के अमझर स्थित आनंद संभूति मास्टर यूनिट बाबा नगरी में पुरोधा पुरोधा प्रमुख विश्वदेवानंद अवधूत के प्रवचन से शुरू हुआ।सम्मेलन में जहां देश विदेश से लगभग 10 हजार मार्गी बांग्लादेश, नेपाल,सिंगापुर,हॉन्ग कोंग,जापान,स्विट्जरलैंड,चेकोस्लोवाकिया,श्रीलंका,फ्रांस,रसिया,यूरोप, इंडोनेशिय,फिलीपींस सहित देश विदेश से आनंद मार्गी बाबा नगरी पहुंचे।
इधर धर्म महासम्मेलन के पहले दिन पुरोधा प्रमुख ने बाबा नगरी में आए देश-विदेश मार्गी का स्वागत करते हुए बाबा नाम केवलम के अंताक्षरी पाठ में लीन होने की बात कही।पुरोधा प्रमुख ने आनंद समृद्धि और नाम कीर्तन की प्रयोजन सिद्ध के विषय पर आनंद मार्गी से नियम के साथ अगर खूब चर्चा ज्ञान एवं कीर्तन किया जाए तो निश्चित रूप से प्रभु के शरण में हम अपनी प्रेम को स्थापित कर सकते हैं।इसलिए रात में ऐसा कीर्तन करना चाहिए कि आवाज दूर तक पहुंचे जिससे कि वातावरण बाबा नाम से गुंजमान हो जाए।
प्रवचन के पूर्व पुरोधा प्रमुख को गार्डन ओनर,कौशिकी नृत्य एवं प्रभात संगीत के माध्यम से स्वागत किया।महासम्मेलन में आचार्य हरिशानंद अवधूत, आचार्य विमलानंद अवधूत,आचार्य शवितानंद अवधूत,आचार्य अमलेशानंद अवधूत,आचार्य संपूर्णानंद अवधूत,आचार्य सत्याश्रयानंद अवधूत,आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत,आचार्य अवनिंद्रानंद अवधूत,आचार्य प्रियतोशानंद अवधूत,आचार्य परमानंद अवधूत,आचार्य ब्रम्हबुद्धयानंद अवधूत एवं संन्यासी सन्यासिनी अवधूतिका आनंद दानब्रता आचार्या,अवधूतिका आनंद चितप्रभा आचार्या,अवधूतिका आनंद द्वोतना आचार्या,अवधूतिका आनंद,आचार्य प्रियतोश आनंद अवधूत,आचार्य दीप मयानंद अवधूत सहित हजारों मार्गी मौजूद थे।