मुंगेर
आसनसोल में आयोजित आठवीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में मुंगेर के बलविंद्रर सिंह अहलूवालिया ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बिहार और मुंगेर का नाम रौशन किया है। 25 से 29 सितंबर तक चली इस प्रतियोगिता में उन्होंने .22 ओपन साइट प्रोन पोजीशन राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक के साथ कांस्य पदक पर भी कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में सात राज्यों के शूटरों ने भाग लिया, जिसमें बिहार के लिए खेलते हुए बलविंद्रर ने अपने अनुभव और कौशल का परिचय दिया।
57 वर्षीय बलविंद्रर सिंह, जो मुंगेर राइफल एसोसिएशन के प्रतिनिधि थे, ने मास्टर्स इवेंट में स्वर्ण पदक जीता और 22 साल के युवा प्रतिभागियों के साथ खेलते हुए कांस्य पदक हासिल कर एक बार फिर अपने खेल कौशल को साबित किया। इससे पहले, अगस्त 2024 में सिवान में आयोजित बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने पांच स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया था।
बलविंद्रर सिंह न केवल शूटिंग में माहिर हैं, बल्कि वे एक बेहतरीन गोल्फर भी हैं। उन्होंने कई गोल्फ टूर्नामेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, और पटना गोल्फ ओपन में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतने वाले जमालपुर के पहले खिलाड़ी बने हैं।
उनकी इस सफलता पर मुंगेर राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने उन्हें बधाई दी, साथ ही शहर के बुद्धिजीवियों, खेल प्रेमियों और नागरिकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। बलविंद्रर ने अपनी सफलता का श्रेय क्लब के सभी सदस्यों और सहयोगियों को दिया, जिनके समर्थन से वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं।