हजारीबाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को झारखंड दौरे पर हजारीबाग पहुंचेंगे, जहां वह मटवारी गांधी मैदान में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को लेकर भाजपा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है, और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष रणनीतियां तैयार की गई हैं।

हजारीबाग में आयोजित भाजपा बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की, जबकि इसका संचालन बरही मंडल अध्यक्ष भगवान केसरी द्वारा किया गया। बैठक में सभा को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। भाजपा के हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री की परिवर्तन सभा को ऐतिहासिक बनाना हमारा लक्ष्य है और इसके लिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को समर्पित भाव से जुटना होगा। सभा में भारी भीड़ की उम्मीद है और सभी जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी।”

पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने सभा में बरही विधानसभा क्षेत्र से भारी भागीदारी की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि बरही, चौपारण, पदमा और चंदवारा से करीब 25,000 लोग इस सभा में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसपीजी के आईजी, एडीजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। एसपीजी के अधिकारियों ने मटवारी गांधी मैदान और हेलीपैड के साथ विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान झारखंड पुलिस के एडीजी और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें डीसी और एसपी सहित कई अन्य अधिकारी शामिल थे।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है। हजारीबाग में तीन हजार पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती के साथ ही राज्य भर से सात एसपी, 45 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और 400 सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा, रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

प्रधानमंत्री की यह सभा आगामी चुनावों से पहले राज्य में राजनीतिक परिदृश्य को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *