कानपुर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टेस्ट सीरीज़ के बाद एक खास तोहफा दिया। भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज़ जीत दर्ज की, जिसके बाद कोहली ने अपनी साइन की हुई बैट शाकिब को उपहार में दी। शाकिब, जो जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं, के लिए यह पल बेहद भावुक रहा।

यह टेस्ट मैच शाकिब के आखिरी विदेशी टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे, जब तक कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार उन्हें सुरक्षित बाहर जाने का आश्वासन नहीं देती।

टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद, कोहली को बांग्लादेशी टीम के पास जाते हुए देखा गया, जहां उन्होंने शाकिब को अपनी बैट सौंपी। दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान मुस्कुराते हुए बातचीत की और एक-दूसरे के प्रति सम्मान जताया।

गौरतलब है कि शाकिब भारत में भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में 71 मैच खेले हैं, जिनमें से अधिकतर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए और कुछ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे।

हालांकि, इस समय शाकिब बांग्लादेश में एक गंभीर विवाद का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ एक हत्या का आरोप लगाया गया है, जो पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के पतन के दौरान हुए हिंसक घटनाओं से जुड़ा हुआ है। शाकिब हसीना की पार्टी, अवामी लीग के सांसद भी रह चुके हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष फरुख अहमद ने शाकिब को औपचारिक विदाई देने की संभावना से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड का काम सुरक्षा देना नहीं है।

ऐसे में कानपुर में खेला गया यह टेस्ट मैच शाकिब का 71वां और आखिरी मैच साबित हो सकता है। बताया जा रहा है कि वह अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *