जमालपुर में दुर्गा विजर्सन के दौरान बेवजह प्रतिमा रोककर डांस करना पड़ा महंगा,13 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई।

जमालपुर।मुंगेर जिला पुलिस-प्रशासन की एक माह की कड़ी मसक्कत पर असमाजिक तत्वों ने पानी फेरने की कोशिश की है।शहर में ससमय निकली दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा रोके जाने और विसर्जन में विलंब करवाने पर जिला व जमालपुर पुलिस ने एक्शन लिया है।मंगलवार को एक वायरल वीडियो को आधार बनाकर आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने करीब 13 लोगों की शिनाख्त की है और उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले को लेकर आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा प्रतिमा ससमय सड़कों पर निकली थी।चूंकि बड़ी काली सबसे आगे होती है,और इसके पीछे अन्य 9 काली और इसके बाद बड़ी दुर्गा के पीछे अन्य 9 दुर्गा कतारबद्ध लगती है।

लेकिन गत 25 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे जमालपुर-मुंगेर रोड के दौलतपुर के पास से गुजर रही प्रतिमा को बेवजह कुछ लोगों ने रोक दिया और डांस करने में जुटे रहे।इससे प्रतिमाओं को आगे ले जाने में पूजा समितियों,विसर्जन समिति सदस्यों और पुलिस प्रशासन को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी।

 

उन्होंने कहा कि प्रतिमा रोकने के दौरान एक भक्त ने इस दृश्य को कैमरा में कैद कर वीडिया बना लिया है।अब वीडियो वायरल हो रहा है।उन्होंने कहा कि अगर दौलतपुर में प्रतिमा रोकी नहीं जाती,तो दुर्गा विसर्जन ससमय हो जाती है।उन्होंने कहा कि वीडियो में लोगों की पहचान की जा रही है।इसमें अबतक 13 लोगो की शिनाख्त की गयी है।थानाध्यक्ष ने कहा कि 13 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *