दुबई

महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। कप्तान सोफी डिवाइन की शानदार बल्लेबाजी ने न्यूजीलैंड को 160 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 102 रनों पर ढेर हो गई।

सोफी डिवाइन का धमाकेदार अर्धशतक
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों पर 57 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने अंतिम ओवर में भारतीय गेंदबाज श्रेयांका पाटिल की गेंद पर शानदार चौका जड़ते हुए अपनी अर्धशतकीय पारी को पूरा किया। उनके साथ जॉर्जिया प्लिमर ने भी 34 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। इससे पहले, सुजी बेट्स (27) और प्लिमर ने 67 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी।

भारतीय टीम का कमजोर प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। ओपनर शेफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं, जिन्हें इडेन कार्सेन ने आउट किया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी साझेदारियाँ नहीं कर सकीं।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 19 ओवरों में 102 रनों पर समेट दिया। रोज़मेरी मैयर ने 4 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

न्यूजीलैंड की जीत में गेंदबाजों का योगदान
160 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए न्यूजीलैंड की गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। खासकर रोज़मेरी मैयर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड: 160/4 (सोफी डिवाइन 57*, जॉर्जिया प्लिमर 34; रेणुका सिंह 2/27)
भारत: 102 ऑल आउट (हरमनप्रीत कौर 15; रोज़मेरी मैयर 4/19)

इस हार के बाद भारतीय टीम को अब अगले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है ताकि टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *