रांची
झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए के भीतर सीट बंटवारे पर सहमति लगभग पूरी हो चुकी है और चुनाव की घोषणा होते ही 24 से 48 घंटों के भीतर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी। यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने दी है।
भाजपा की चुनाव समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सरमा ने कहा, “एनडीए के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारा लगभग अंतिम चरण में है। हम चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद 48 घंटों के भीतर हम पहली सूची जारी करेंगे।”
एजेएसयू और जेडीयू के बीच समझौता तय:
सरमा ने बताया कि एनडीए के सहयोगी दल एजेएसयू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) को 9 से 11 सीटें दी जा रही हैं। “सिर्फ एक सीट को लेकर थोड़ी समस्या है, जिसे मंगलवार तक सुलझा लिया जाएगा,” उन्होंने कहा। इसके अलावा, जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) को दो सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा।
एलजेपी से वार्ता जारी:
एलजेपी (रामविलास) के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा बुधवार या गुरुवार को की जाएगी, क्योंकि पार्टी के नेता चिराग पासवान फिलहाल विदेश यात्रा पर हैं। सरमा ने कहा कि लगभग सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं, सिर्फ पांच-छह सीटों को लेकर फैसला होना बाकी है।
आखिरी फैसला जल्द:
“मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक फिर से होगी, जिसके बाद पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा,” सरमा ने कहा।
गौरतलब है कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है और चुनाव इसी साल आयोजित होने की संभावना है।