पटना
बिहार के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव की घोषणा के बाद चुनावी मैदान में हलचल तेज हो गई है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियों का एलान कर दिया है, जिसके अनुसार वोटिंग 5 दिसंबर को होगी और मतगणना 9 दिसंबर को संपन्न होगी।
यह सीट जेडीयू नेता देवेशचंद्र ठाकुर के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। पूर्व में इस सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का वर्चस्व था, और अब इस सीट को लेकर आरजेडी और जेडीयू के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जेडीयू ने इस बार एनडीए के तहत अभिषेक झा को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है, जबकि आरजेडी ने गोपी किशन को उम्मीदवार घोषित किया है।
चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, इच्छुक उम्मीदवारों को 18 नवंबर तक अपना नामांकन दाखिल करना होगा। 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, और 21 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है। इसके बाद मतदान प्रक्रिया 5 दिसंबर को होगी और 9 दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
सीधी टक्कर का माहौल, दोनों दलों ने झोंकी ताकत
आरजेडी और जेडीयू दोनों ने ही इस उपचुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। जेडीयू जहां अपने पूर्व विधायक की खाली हुई सीट को दोबारा अपने पाले में लाने के प्रयास में है, वहीं आरजेडी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।
गौरतलब है कि इस उपचुनाव से ठीक पहले बिहार में चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने वाले हैं, जिन्हें 2025 के विधानसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।