“विद्या वारिधि” सम्मान से सम्मानित की गई मुंगेर, बिहार की साहित्यकार कुमकुम।
मुंगेर: मौनतीर्थ हिंदी विद्यापीठ उज्जैन ने अपनी लेखनी से साहित्य के क्षेत्र में अलख जगाने वाली मुंगेर, बिहार की साहित्यकार एवं शिक्षिका कुमकुम कुमारी “काव्याकृति” को उनके द्वारा साहित्य जगत में अमूल्य योगदान देने के लिए सम्मान किया और उन्हें “विद्या वारिधि” सम्मान से अलंकृत किया गया। जानकारी के अनुसार मौनतीर्थ हिंदी विद्यापीठ उज्जैन ने अपने द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन सारस्वत सम्मान 2023 में मुंगेर की शिक्षिका सह लेखिका कुमकुम को हिंदी साहित्य के प्रति अनुराग,साहित्य लेखन व प्रचार प्रसार हेतु “विद्या वारिधि” सम्मान से अलंकृत किया है।
इससे पूर्व भी इन्हें मौनतीर्थ द्वारा “शिक्षा मार्तण्ड” एवं विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा “विद्यावाचस्पति” व “भारत गौरव” सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है।कुमकुम जमालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बाँक में पदस्थापित हैं एवं इनके पति मुंगेर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत हैं।