समाजवादी पार्टी ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, कमजोर पीड़ितों की समस्याओं पर जताई नाराजगी

मुंगेर। जिले के थानों में कमजोर पीड़ितों की समस्याओं की अनदेखी और न्याय में हो रही लापरवाही को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने कड़ा रुख अपनाया है। सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर थानों में व्याप्त आराजकता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि कासिम बाजार थाना समेत जिले के कई थानों में जमीन विवाद जैसे साधारण मामलों में भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। थानों और अंचल कार्यालयों का चक्कर लगाते-लगाते लोग निराश हो रहे हैं। श्री यादव ने कहा, “यदि यही स्थिति बनी रही तो न्याय की उम्मीद लेकर लोग कहां जाएंगे?”

पीड़ित आत्मदाह तक को मजबूर

पप्पू यादव ने कहा कि कमजोर वर्ग के पीड़ित न्याय की गुहार लगाते-लगाते इतना परेशान हो जाते हैं कि आत्मदाह की धमकी तक देने को विवश हो जाते हैं। थानों में राजनैतिक दबाव के कारण पीड़ितों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो सपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और थानों का घेराव करेगी।

शिष्टमंडल में शामिल नेताओं ने दिया समर्थन

ज्ञापन सौंपने वाले शिष्टमंडल में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा, सपा प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर, मुंगेर नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम और मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति शामिल थे।

सपा ने स्पष्ट कर दिया है कि कमजोर और वंचित वर्ग के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वह हरसंभव कदम उठाएगी। पार्टी ने चेताया कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई में देरी की, तो आंदोलन की तीव्रता बढ़ाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *