जमालपुर – रेलवे की हालिया कार्रवाई के बाद जमालपुर के करीब 500 फुटपाथी दुकानदार रोजगार से वंचित हो गए हैं। अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे ये दुकानदार अब नगर परिषद से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर रविवार को सदर बाजार क्षेत्र के वार्ड पार्षद साईं शंकर की अगुवाई में एक बैठक हुई।
बैठक में दुकानदारों ने बताया कि रेलवे द्वारा जमीन खाली कराए जाने के बाद उनके पास दुकान लगाने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है। शहर का लगभग 70% हिस्सा रेलवे के अधीन है और शेष 30% नगर परिषद के अधीन होने के कारण उनके पुनर्वास की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो रही।
स्थायी समाधान की मांग
वार्ड पार्षद साईं शंकर ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों की समस्या पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विजय शील गौतम को अवगत कराया गया है। उन्होंने नगर परिषद से शीघ्र टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाने और वेंडिंग जोन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि वीरान पड़ी सदर बाजार सब्जी मंडी को मल्टी-स्टोरी सुपरमार्केट में तब्दील किया जाए, जिससे न केवल फुटपाथी दुकानदारों को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
आंदोलन की चेतावनी
बैठक में कामरेड मुरारी प्रसाद ने चेतावनी दी कि यदि नगर परिषद ने जल्द ही इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने संपूर्ण जमालपुर बाजार को बंद कराने का भी ऐलान किया।
उपस्थित लोग
इस अवसर पर मोहम्मद आबिद कुरैशी, शाह मोहम्मद, नंदलाल साव, मंटू साव, मोहम्मद मंजूर, और अन्य प्रमुख दुकानदार उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की।