मुंगेर: श्रीश्री108 श्री महामाया शक्ति धाम मंदिर,जमालपुर कमिटी की एक आवश्यक बैठक श्री मारवाडी धर्मशाला मंदिर परिसर में अध्यक्ष जयशंकर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।संचालन मंत्री गिरधर संघई ने किया।
राम नगरी अयोध्या में आगामी श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को जमालपुर में भी यादगार बनाने हेतु विशेष रूप से तैयार कर ली गई है।
मंत्री गिरधर संघई ने कहा की धर्मशाला परिसर में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कराने का निर्णय लिया गया है।21 जनवरी को 24 घंटे का रामलीला युक्त अखंड रामधुन कराया जाएगा।वहीं 22 जनवरी को पूरे धर्मशाला परिसर को फूलो से सजाया जाएगा और दीप जलाकर उत्सव मनाया जायेगा।अखंड रामधुन के समापन पर महाप्रसाद व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।जिसमे सभी रामभक्त सादर आमंत्रित है।
इस अवसर पर जय शंकर शर्मा,योगेश अग्रवाल,सुजीत संघई,प्रकाश पंसारी,राजकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के अनन्य भक्त महेश जी संघई के मार्गदर्शन में यह पूरा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।जिसमे पूरी कमिटी मिल कर इस कार्यक्रम को यादगार बनाएगी।
मौके पर अरविन्द जलान,शिव बाजोरिया ,पवन बुदिया,प्रदीप छापरिया,माधव मसकारा,विकास गर्ग,रितेश गर्ग और कमिटी के सभी लोग उपस्थित थे।