जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक ने बुलाई बैठक।
जमालपुर सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी में मल्टी स्टोरेज मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण शहर वासियों की जरूरत है: विधायक
मुंगेर।जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने धर्मशाला रोड स्थित कार्यालय में जमालपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम,सफाई इंस्पेक्टर सत्यनारायण मंडल,योजना से संबंधित कार्य देख रहे प्रेम शंकर के अलावा शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यावसायिक गण की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
जमालपुर विधायक ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जमालपुर की सड़के एवं नालियों से संबंधित बनाए गए रिपोर्ट एवं प्रोसिडिंग को जल्द से जल्द विभाग भिजवाया जाए।जिसे वहां से तुरंत स्वीकृति दिलाया जा सके, ताकि नए साल में सड़को एवं नालियों का निर्माण कराया जा सके।
शहर में शाम के वक्त कई खंभों में स्ट्रीट लाइट बंद रहती है।इस संबंध में विधायक ने कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम को निर्देश दिया कि नगर परिषद से एक कर्मचारी संध्या के समय शहर की तमाम गलियों एवं सड़कों में भ्रमण कर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को चिन्हित करें एवं संबंधित एजेंसी से इसे जल्द से जल्द ठीक करवाये।
वार्ड संख्या 12 के वार्ड पार्षद साईं शंकर के द्वारा दिए गए आवेदन में सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी में मल्टी स्टोरेज मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण के संबंध में डॉ अजय सिंह ने कहा कि इस विषय को नगर परिषद बोर्ड की बैठक में एजेंडा में शामिल किया जाना चाहिए।
सब्जी मंडी की यह जमीन नगर परिषद की निजी जमीन है।अगर नगर परिषद बोर्ड इसे बहुमत से स्वीकृत करती है तो इसके बेसमेंट में ही डीलक्स शौचालय,मोटरसाइकिल पार्किंग आदि बनाया जा सकता है।इस मल्टी स्टोरेज मार्केट कॉम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर पूर्व से आवंटित सक्रिय स्टालों को पुनः उन्हीं लोगों को आवंटित किए जाने तथा ऊपर के बाकी फ्लोर पर नगर परिषद में रजिस्टर वेंडर को आवंटित करने पर ही सदर बाजार की मुख्य सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाया जा सकता है।
बैठक में सरदार मन्नी सिंह,धीरज जलान,वार्ड पार्षद राकेश तिवारी,कमलेश्वरी मंडल,भूपेंद्र नाथ सिंह,ब्रह्मदेव चौरसिया,मनोज गोस्वामी,राजन प्रसाद,मास्टर प्रेम,पियूष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।