खेलकूद और सांस्कृति को बढ़ावा दे रही है रेलवे: सीपीओ

दो दिवसीय अंतर विद्यालय सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता समारोहपूर्वक संपन्न

विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत

मुंगेर। पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज जमालपुर की ओर से स्थानीय केंद्रीय संस्थान एवं जेएसए मैदान परिसर में अलग अलग समय पर चल रहे दो दिवसीय अंतर विद्यालय सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं मंगलवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। अंतर विद्यालय सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब अंडाल ने नाम रहा। जबकि उपविजेता जमालपुर बना। इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन पूर्व रेलवे कोलकाता के चीफ पर्सनल ऑफिसर अंजन कुमार राय एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय ने सामूहिक रूप से किया। तथा विजेता व उपविजेता सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर सीपीओ अंजन कुमार राय ने कहा कि रेलवे खेलकूद और सांस्कृति कार्यक्रम को हमेशा से बढ़ावा देती आयी है। हमें ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किसी न किसी मौके पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया है। मौके पर डिप्टी सीपीओ बीके राय, डिप्टी वैगन अभिनय कुमार, डिप्टी क्रेन दीपक कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएम एसके मिश्रा, डिप्टी प्रोडक्शन डॉ. अभ्युदय, डिप्टी निर्माण प्रसन्नजीत कुमार, सीएमटी सह पीएस रंजीत कुमार यादव, प्रह्लाद राउत सहित अन्य मौजूद थे। गौरतलब है कि अंतर रेलवे विद्यालय सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज जमालपुर, आसनसोल, अंडाल, साहिबगंज, कंचरापाड़ा सहित अन्य इंटर कॉलेज व स्कूलों के करीब पांच बच्चों ने हिस्सा लिया था।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में इन बच्चों को किया गया पुरस्कृत

विभिन्न स्पर्धाओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चुतुर्थ स्थान पर नृत्य में आध्या पटेल, आयुषी, मेघा, क्रियेटिव डांस में रिया, ब्रिस्टी, आरूही, क्लासिक डांस में खुशी, हेमंत, साक्षी, देशभक्ति गीत में डी. साधु, स्वारिधि, सोमॉली, नन फिल्मी गीत में सुचाना, शिभम, मोनालिसा, क्लासिक सॉंग में पी. चौधरी, सप्तादिश, अंकित, चित्रकला में कृष्णनंदू, श्रेयन, तिरता घोष, क्वीज में रितिका, एन. मंडल, राहुल, सालुक, रेसिटेशन सब जुनियर में प्रियांशु, आकाश, सोर्या, रेसिटेशन जुनियर में हर्ष, आयुषी, अंतरा, अरूधंती, रेसिटेशन सीनियर में कोयल, जीया, राज, एलोक्यूशन में आकाश, अंकिता, श्रेया, डिबेट में अबु, सुहानी, सौरभ, शफुगी, स्पेलिंग में आदित्या राज, विशेष पांडे, सौरभ कुमार रहे।

खेलकूद प्रतियोगिता में इन बच्चों को किया गया पुरस्कृत

खेलकूद में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर 50 मीटर सब जुनियर में अंकित, अंकुश, सौपर्णो, लड़कियों में पलक, नंदनी, अराध्या, 100 मीटर सीनियर में विद्यानंद, रूद्रा, अर्पण, लड़कियों में सुजाता, मुस्कान, अन्नु, जुनियर में विश्वारूप, सृतन, आलोक, लड़कियों में खुशी, स्नेहा, खुश्बू, 400 मीटर सीनियर ग्रुप में अर्पण, अयान, पिंटू, लड़कियों में रितिका, दीपिका, कोमल, जुनियर में स्वागता, स्वारिप, सृतन, लड़कियों में रोहिनी, आयुषी, खुशी, बॉल कलेक्टिंग में अंकित, अंकन, रोहित, लड़कियों में दृष्टि, केया, दिक्षा, जेबलिंग में राजू, पिंटू, अनुज, लड़कियों में गीतांजली, नैन्सी, अनुशिखा, शॉटपुट में प्रिंस यादव, प्रिंस दास, रितिक, लड़कियों में शुक्ला, अनुशु, दीक्षा, सीनियर में रोहन, राजू, रूद्रा, लड़़कियों में अनन्या, सुप्रिया, कल्पना, 800 मीटर में सतीश, आयुष, आदित्य, लड़कियों में रितिका, अंकिता, सिद्धी, स्पून रेस में आदर्श, स्वर्णदीप, अंकुश, लड़़कियों में सॉमिली, अनुभवी, अनन्या, डिस्कस थ्रो में श्यामीली, रशमी, अर्पणा, लड़कों में शेखर, सौरभ, रकीब सहित अन्य स्पार्धाओं में बच्चे पुरस्कृत किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *