राबड़ी आवास पहुंचे, लालू से की मुलाकात
पटना।
बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नववर्ष के पहले दिन राज्य की सियासी हलचल को गर्माते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की। यह मुलाकात राबड़ी आवास पर हुई, जहां राज्यपाल का लालू परिवार ने आत्मीय स्वागत किया।
राज्यपाल ने इस दौरान लालू प्रसाद यादव को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। इस अनौपचारिक मुलाकात को लेकर सियासी अटकलें भी तेज हो गई हैं।
इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजभवन में जाकर राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के मुद्दे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन इसे सौहार्दपूर्ण बातचीत बताया गया।