आज ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ERMU) की जमालपुर कारखाना शाखा में केंद्रीय टीजीएम मधुपुर सम्मेलन में चयनित पदाधिकारियों के सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में जमालपुर शाखा के सचिव कॉमरेड अनिल प्रसाद यादव और सत्यजीत कुमार को केंद्रीय संगठन सचिव चुना गया, वहीं कॉमरेड बीरेंद्र प्रसाद यादव का एआईआरएफ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पुनः चयन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा ने की। इस दौरान कर्मचारियों ने अपने नवचयनित पदाधिकारियों का फूल-मालाओं और जोरदार नारों के साथ स्वागत किया। समारोह में शाखा के संयुक्त सचिव गोपाल जी ने अपने संबोधन में कहा, “केंद्रीय नेतृत्व का यह चयन न केवल शाखा को मजबूती देगा, बल्कि स्थानीय समस्याओं के समाधान में भी सहायता करेगा।”
नवचयनित केंद्रीय संगठन सचिव अनिल प्रसाद यादव और सत्यजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा रेलवे को निजीकरण की ओर धकेलने का जो प्रयास किया जा रहा है, उसके खिलाफ वे मजबूत संघर्ष करेंगे। उन्होंने जमालपुर कारखाने को निजी क्षेत्र में देने की कोशिशों की आलोचना करते हुए कहा कि कारखाने की स्थिरता के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
कॉमरेड बीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे और मुख्यालय स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं को पीएनएम के माध्यम से उठाएंगे।
इस अवसर पर एस.के. ओझा, परमानंद कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, रिजवान आलम, अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने इस समारोह को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया।