संगठन सुदृढ़ करने पर जोर
पटना, 19 जनवरी – Web journalist’s association of india (डब्ल्यूजेएआई) की नवगठित पटना जिला समिति की पहली बैठक रविवार को खगौल स्थित “आज तलक” न्यूज़ कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, पत्रकारों के हित और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
बैठक में सर्वसम्मति से कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए, जिनका उद्देश्य संगठन को अधिक प्रभावी और अनुशासित बनाना है।
अनिवार्य उपस्थिति: प्रत्येक बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक होगी। लगातार तीन बार अनुपस्थित रहने पर संबंधित सदस्य को पदमुक्त किया जाएगा।
पत्रकारों को सहायता: पत्रकारों की पेशेवर चुनौतियों से निपटने के लिए संगठन की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम: पत्रकारों की दक्षता बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर सहमति बनी।
पुराने इवेंट का आयोजन: पूर्व में प्रस्तावित लेकिन स्थगित हुए कार्यक्रम को शीघ्र कराने का निर्णय लिया गया। तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
सदस्यता अभियान: संगठन के विस्तार के लिए प्रत्येक सदस्य को सप्ताह में कम से कम एक नया सदस्य जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई।
संभागीय विस्तार: पटना जिले को दो हिस्सों—”पटना पूर्वी” और “पटना पश्चिमी” में बांटते हुए नए प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
फंड प्रबंधन: बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने संगठन की वित्तीय स्थिरता के लिए प्रत्येक सदस्य से न्यूनतम ₹100 प्रति माह योगदान देने का सुझाव दिया।
विशेष सम्मान और धन्यवाद प्रस्ताव
बैठक के समापन अवसर पर “आज तलक” के संपादक और पटना जिला समिति की उपाध्यक्ष महफूज आलम को बैठक की संपूर्ण व्यवस्था करने के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।
प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, पटना जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष महफूज आलम, कोषाध्यक्ष दीप शिखा, सचिव बिपिन कुमार समेत शुभम, आदर्श कुमार और अमित खत्री सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।