पटना में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स पर छापा
पटना। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी पटना के दो प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थानों पर छापा मारा। इनकम टैक्स की इस रेड से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने कर चोरी की आशंका के चलते हरिलाल मिष्ठान भंडार और अंशुल होम्स के विभिन्न ठिकानों पर जांच शुरू की है।
हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स पर गहन जांच
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने तड़के ही छापेमारी अभियान शुरू किया और हरिलाल स्वीट्स के पटना स्थित मुख्य ठिकानों पर दस्तावेज खंगालने लगी। इसके साथ ही रियल एस्टेट सेक्टर में चर्चित अंशुल होम्स के कार्यालयों पर भी छापा मारा गया। अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने संस्थानों से जुड़े वित्तीय रिकॉर्ड, बैंकिंग दस्तावेज और लेन-देन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने में लगी हुई हैं।
कर चोरी की आशंका में कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी कर चोरी के मामलों से जुड़ी हो सकती है। आयकर विभाग को दोनों व्यापारिक प्रतिष्ठानों की वित्तीय गतिविधियों में गड़बड़ी की आशंका थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। छानबीन के दौरान अधिकारियों ने संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
बिहार में मशहूर हैं हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स
गौरतलब है कि हरिलाल स्वीट्स बिहार की प्रसिद्ध मिठाई श्रृंखला में से एक है, जिसकी पटना, छपरा और सीवान समेत कई जिलों में शाखाएं हैं। फिलहाल पूरे बिहार में इसके करीब 10 स्टोर संचालित हैं। वहीं, अंशुल होम्स रियल एस्टेट सेक्टर का एक प्रमुख नाम है, जो राज्यभर में विभिन्न हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ा रहा है।