प्रेस और पुलिस लिखी गाड़ियों की होगी सख्त जांच: डीजीपी
पटना। बिहार पुलिस अब “प्रेस” और “पुलिस” लिखी गाड़ियों की सख्ती से जांच करेगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि इन गाड़ियों का गैर-कानूनी उपयोग बढ़ रहा है, जिससे अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है।
डीजीपी ने सभी जोनल आईजी, डीआईजी, एसपी और एसएसपी को पत्र भेजकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ऐसी गाड़ियों की गहन जांच की जाए। आदेश के अनुसार, कई असामाजिक तत्व प्रेस और पुलिस लिखे वाहनों का उपयोग कर गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। कई बार यह भी देखा गया है कि इन गाड़ियों में उनके वास्तविक मालिक मौजूद नहीं होते, बल्कि बाहरी लोग इनका दुरुपयोग कर रहे होते हैं।
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि जो भी वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उसके मालिक और सवार व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही, यातायात नियमों के तहत आवश्यक दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय ने इस अभियान को गंभीरता से लेने और किसी भी संदिग्ध वाहन पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।