गणतंत्र दिवस परेड में बफटा कलाकारों की ऐतिहासिक प्रस्तुति, मुंगेर में हुआ भव्य स्वागत
मुंगेर। गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर कर्तव्यपथ पर मौसम विभाग की झांकी में बफटा (बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन) के 26 कलाकारों ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। मुंगेर के कलाकारों की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। रविवार को जब ये कलाकार जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो वहां मौजूद गणमान्य लोगों और प्रशंसकों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया।
स्टेशन पर स्वागत करने वालों में पूर्व सचिव डॉ. सुमन रज़ा, सोनी रज़ा, गीतेश अंचल, अंजलि और अंशु मिश्रा सहित कई वरिष्ठ लोग शामिल रहे। बफटा के कलाकारों को मिले इस अपार स्नेह से वे भाव-विभोर हो उठे।
प्रधानमंत्री ने की मुंगेर की चर्चा
कर्तव्यपथ पर आयोजित परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुंगेर के योग और कला की विशेष रूप से चर्चा की, जिससे स्थानीय कलाकारों का गौरव और भी बढ़ गया। इस दौरान हीरो राजन कुमार के नेतृत्व में प्रस्तुत झांकी को काफी सराहना मिली। किसान की भूमिका में राजन कुमार ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हीरो राजन कुमार ने अपनी टीम के सभी 26 कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए कहा, “आपने अपनी प्रतिभा से यह साबित कर दिया कि कला की कोई सीमा नहीं होती। यह प्रदर्शन केवल एक झांकी नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण है।”
राजन कुमार की कविता ‘जय हो’ ने बढ़ाया जोश
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हीरो राजन कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी कविता ‘जय हो’ प्रस्तुत की, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। इस प्रस्तुति ने बफटा के कलाकारों को और अधिक प्रेरित किया।
चार्ली चैपलिन-द्वितीय का सम्मान
बता दें कि हीरो राजन कुमार, जो मूल रूप से मुंगेर के टेटिया बम्बर गांव से हैं, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में चार्ली चैपलिन-द्वितीय के रूप में सर्वाधिक लाइव शो करने का कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। उनकी लीडरशिप में बफटा के कलाकारों ने गणतंत्र दिवस परेड में अपने प्रदर्शन से नई पहचान बनाई है।
मुंगेर के लोग इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और हर तरफ जश्न का माहौल है। बफटा के कलाकारों का यह सफर सिर्फ एक शुरुआत है, जो भविष्य में और भी बड़े मंचों तक पहुंचने का संकेत देता है।