रेलकर्मी सरोज चौधरी के निधन पर ईआरएमयू ने शोकसभा का आयोजन किया

मुंगेर: ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर द्वारा शाखा कार्यालय में बुधवार को कार्यालय अधीक्षक सरोज कुमार चौधरी के निधन के उपरांत शाखा कार्यालय में शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।शोकसभा में सबसे पहले 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

शोकसभा को संबोधित करते हुए शाखा सचिव अनिल प्रसाद यादव ने कहा कि स्वर्गीय सरोज कुमार चौधरी मृदभाषी व्यक्ति थे।वे हर समय अपने कार्य के प्रति समर्पण का भाव रखते थे।उनके निधन से जमालपुर कारखाना रेल परिवार ने अपना एक बेहतरीन साथी को खो दिया है।

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ-साथ कारखाना प्रशासन का भी आभार प्रकट करती है।इस दुख की घड़ी में पूरा प्रशासन महकमा एकजुटता के साथ शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़ा रहा और जो भी सुविधा परिवार को मिलना है उनको देने का आश्वासन भी दिया गया।

शोक सभा को संबोधित करते हुए संगठन सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि कारखाना प्रशासन द्वारा इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है,आगे उन्होंने कहा कि कारखाना में कार्यरत सभी निजी संवेदकों को यह कड़ा निर्देश दिया जाना चाहिए कि जो भी वाहन कारखाना परिसर में उनके द्वारा उपयोग में लाया जाता है,उसकी गहन जांच करते हुए कारखाना संरक्षा अधिनियम के तहत चलाया जाना चाहिए।ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

शोकसभा में कारखाना लिपिक संवर्ग के साथी,शाखा के सभी शाखा पदाधिकारी,शाखा पार्षद,केंद्रीय परिषद सदस्य सहित सैकड़ो कारखाना कर्मियों ने शामिल होकर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *