मुंगेर: मालदा मंडल राजभाषा विभाग के तत्वावधान में कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती का आयोजन मंडल के राजभाषा विभाग में किया गया।अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवकुमार प्रसाद एवं राजभाषा अधिकारी बाल मुकुंद श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से गुरूदेव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
अपने संबोधन में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने टगौर को मिट्टी से जुड़ा हुआ विविधता से परिपूर्ण साहित्यकार बताया।राजभाषा अधिकारी ने टैगोर जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की।
इस अवसर पर राजभाषा हिंदी से जुड़े सभी नोडल कर्मचारी, सभी हिंदी के संयोजक और पुस्तकाध्यक्ष उपस्थित थे।इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों ने टैगोर के व्यक्तित्व, साहित्य रचना,उनकी कहानियों,उनकी लेखनी पर विस्तृत चर्चा की।मंच का संचालन वरिष्ठ अनुवाद विद्या सागर राम और कनिष्ठ अनुवादक इन्द्र ज्योति राय द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।