पत्रकार की नृशंस हत्या पर उबाल, पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग तेज
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने गोरखपुर में निकाला आक्रोश मार्च, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की निर्मम हत्या के विरोध में पत्रकारों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नेतृत्व में गोरखपुर में पत्रकारों ने आक्रोश मार्च निकालकर न्याय की गुहार लगाई। हाथ में काली पट्टी बांधे पत्रकारों ने काली मंदिर गोलघर से जिलाधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
मार्च के दौरान पत्रकारों ने “पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो” और “पत्रकार हत्यारों को फांसी दो” जैसे नारे लगाए। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी वित्त विनीत सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मीडियाकर्मियों ने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की।
पत्रकारों पर लगातार बढ़ रहे हमले
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमले और हत्याओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में सीतापुर में राघवेंद्र वाजपेयी और जौनपुर में आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या तथा महोबा में दो पत्रकारों के साथ अमानवीय व्यवहार की घटनाओं ने पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह उत्तर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि पत्रकार बिना किसी डर के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
पीड़ित परिवार को मिले मुआवजा और सुरक्षा
श्री कुरैशी ने मांग की कि दिवंगत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले और उनके बच्चों की शिक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही, असुरक्षित पत्रकारों को आत्मरक्षा के लिए बिना अनावश्यक देरी के शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाए।
फर्जी मुकदमों से बचाव की मांग
पत्रकारों पर प्रशासनिक दबाव और फर्जी मुकदमों के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए एसोसिएशन ने मांग की कि प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सूचना अधिकारी और इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष की एक समिति बनाई जाए, जो पत्रकारों के खिलाफ दर्ज शिकायतों की निष्पक्ष जांच करे और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे।
सरकार से सामूहिक बीमा योजना की अपील
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एसोसिएशन ने सरकार से मांग की कि नगर, ब्लॉक और जिले के पत्रकारों का सरकार द्वारा कम से कम पांच लाख रुपये का सामूहिक दुर्घटना बीमा कराया जाए, जिसकी किस्त सरकार वहन करे।
संघर्ष तेज करने की चेतावनी
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाती, तो पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।
इस विरोध मार्च में प्रदेश कोषाध्यक्ष नवेद आलम, मंडल अध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी, मंडल सचिव सतीश चंद्र, जिला प्रवक्ता सतीश मणि त्रिपाठी, जुबेर आलम, आशुतोष कुमार, तहसील अध्यक्ष अंशुल वर्मा, डॉ. शकील अहमद, रमाशंकर गुप्ता, विनय तिवारी, सुनील कुमार भारती समेत कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे।