खेल में चमकी संत मैरी संग्रामपुर की छात्राएं, बिहार सरकार ने किया ‘नायिका पुरस्कार’ से सम्मानित

संग्रामपुर, 11 मार्च – संत मैरी इंग्लिश स्कूल, संग्रामपुर की पांच छात्राओं ने अपने खेल कौशल से न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस खो-खो नेशनल चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली इन छात्राओं को बिहार सरकार के महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा ‘नायिका पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया गया।

खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन
संत मैरी इंग्लिश स्कूल, संग्रामपुर पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा देता है। यहां राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है। यही वजह है कि विद्यालय के कई छात्र-छात्राएं विभिन्न राष्ट्रीय स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आयोजित जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2024 में स्कूल की तीन छात्राओं और एक छात्र ने बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं, भोपाल में आयोजित सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए स्कूल के पांच लड़कों और छह लड़कियों का चयन बिहार टीम में हुआ था।

नायिका पुरस्कार से सम्मानित छात्राएं
इस वर्ष महिला दिवस के अवसर पर बिहार सरकार ने संत मैरी इंग्लिश स्कूल की प्रतिभाशाली छात्राओं सोनम कुमारी, इशानवी अनघ, रिया कुमारी, रिया रानी और गरिमा विश्वकर्मा को ‘नायिका पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक रोजमिन के वर्गीज और प्रिंसिपल जीन्स के एलोसियस ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान न केवल इन छात्राओं के लिए बल्कि पूरे विद्यालय और जिले के लिए गर्व की बात है।

विद्यालय की ओर से खेल प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने कहा कि स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेल में आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से प्रशिक्षण दिलवाया जाता है।

विद्यालय और समाज की भूमिका
इन छात्राओं को आगे बढ़ाने में जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन का भी विशेष योगदान रहा। संस्था के संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने इन छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला डीडीसी और डीपीओ ने भी इस उपलब्धि की सराहना की और कहा कि इससे अन्य ग्रामीण बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

विद्यालय ने छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि गांव की बेटियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी और अन्य छात्राओं को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। विद्यालय प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *