संतकबीरनगर में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की उठी मांग

मेंहदावल (संतकबीरनगर)। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक अहम बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, बीमा और उत्पीड़न के खिलाफ रणनीति पर चर्चा की गई। डाक बंगले में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पांडेय ने की। उन्होंने घोषणा की कि संगठन पत्रकारों के लिए 25 लाख रुपये तक का बीमा कराने की योजना बना रहा है, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने पर भी काम कर रहा है। इसके तहत सस्ती और गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की विशेष योजना तैयार की जा रही है।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग तेज
बैठक में तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा और सुनील यादव ने कहा कि पत्रकारों पर बढ़ते फर्जी मुकदमों और उत्पीड़न को रोकने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा कानून के पत्रकारिता की निष्पक्षता पर खतरा मंडरा रहा है। फर्जी आरोप लगाकर पत्रकारों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे संगठन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

मीडिया सेंटर बनाने की तैयारी
बैठक में तहसील स्तर पर मीडिया सेंटर स्थापित करने की भी योजना पर चर्चा हुई। यह सेंटर पत्रकारों के लिए सूचना आदान-प्रदान और सहयोग का माध्यम बनेगा। जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पांडेय ने कहा कि संगठन हर परिस्थिति में पत्रकारों के साथ खड़ा रहेगा और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहेगा।

बैठक में पत्रकारों की रही भागीदारी
इस दौरान संगठन विस्तार को लेकर भी मंथन किया गया। बैठक में जिला महासचिव विकास अग्रहरि, तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमान करीम अंसारी, सुनील यादव, राजीव मिश्रा, सुभाष सिंह, शुभम मिश्रा, कुशल दूबे, राम अनुज मिश्रा, गोरखनाथ राय, वासुदेव यादव, अखिलेश यादव, वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, राज कपूर गौतम, हरीश कुमार सिंह, प्रदीप मिश्रा और राहुल त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने और पत्रकारों के हित में संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *