विजेताओं को किया सम्मानित
पटना, 30 मार्च – मानिक चंद्र तालाब, अनिसाबाद में रविवार को रस-रंग, पटना की ओर से खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया। इस दौरान पूर्व डिप्टी चेयरमैन नौषतपुर प्यारेलाल और वार्ड 11 के पार्षद रवि प्रकाश उर्फ बबलू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संस्था के संरक्षक ठाकुर राम असीष प्रसाद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन राज कपूर और साहिल सिंह ने किया।
प्रतियोगिता में करीब 50 बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों को उनकी श्रेणी के अनुसार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इन बच्चों ने मारी बाजी:
- दौड़ स्पर्धा (10-12 वर्ष): प्रथम – समीर कुमार, द्वितीय – सहबाद आलम, तृतीय – श्रीकृष्ण
- हाई जंप: प्रथम – आरुष राज, द्वितीय – सूरज कुमार, तृतीय – ऋषभ कुमार
- बैलून रेस: प्रथम – अनुष्का कुमारी, द्वितीय – अंशिका सुभानी, तृतीय – अनुपम शुभार
- चम्मच रेस: प्रथम – अनन्या राज, द्वितीय – अनुष्का कुमारी, तृतीय – अंबा कुमार
- खेल-कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन: प्रथम – रुद्र आधन, द्वितीय – अंकित राज, तृतीय – कुपी कुमार
सहयोगियों का सराहनीय योगदान:
प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्था के सहयोगी नागेंद्र कुमार, अंकित कुमार, एसपी ज्ञानेन्द्र, शैलेश कुमार, आशीष रंजन, अलका अस्थाना, आदित्य राज, शशि कुमार, पंकज कुमार, राजवर्धन और आयशा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि प्यारेलाल ने कहा, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास और खेल भावना को बढ़ावा देती हैं।” आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया।