मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण को लेकर जमालपुर

से प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पटना। मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन और कैंपस निर्माण को लेकर लौहनगरी जमालपुर से एक प्रतिनिधि मंडल ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार सिंह से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह, संघर्ष समिति के संरक्षक कामरेड मुरारी प्रसाद एवं संयोजक साईं शंकर ने संयुक्त रूप से किया।

विधायक ने शिक्षा मंत्री को बताया कि जमालपुर रेलवे स्टेशन से मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत, औद्योगिक पहचान, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण और आध्यात्मिक वातावरण इसे एक आदर्श स्थान बनाते हैं। उन्होंने बताया कि लाल खान भलार रोड के निकट केशोपुर, फरीदपुर और इंद्रुख मौजा में विश्वविद्यालय निर्माण के लिए रैयत सर्किल रेट पर जमीन देने को तैयार हैं।

संघर्ष समिति के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री को नक्शे के माध्यम से प्रस्तावित स्थल की भौगोलिक स्थिति और बेहतर कनेक्टिविटी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह स्थान रेलवे स्टेशन, एनएच 80 और मिर्जा चौक-मुंगेर-मोकामा फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवे के नजदीक स्थित है, जिससे यहां शिक्षा के लिए एक आदर्श माहौल विकसित किया जा सकता है।

शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव की जांच शीघ्र ही जिलाधिकारी मुंगेर से कराई जाएगी, ताकि विश्वविद्यालय कैंपस के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *