टेस्ट’ ने किया धैर्य की परीक्षा शुरू,

दर्शकों की सहनशक्ति पर भारी पड़ा नेटफ्लिक्स का ये अनुभव

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘टेस्ट’ ने दर्शकों को मनोरंजन से ज़्यादा धैर्य की परीक्षा में उलझा दिया है। क्रिकेट, सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा के मिश्रण से सजी इस फिल्म में न तो क्लाइमैक्स की ठोस तैयारी दिखती है और न ही कहानी में वो कसावट जो दर्शक को अंत तक बांधे रखे।

फिल्म की शुरुआत एक दिलचस्प प्रीमाइज़ से होती है – भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान एक खिलाड़ी को किसी अज्ञात शख्स द्वारा निर्देश मिलने लगते हैं कि उसे कैसे खेलना है ताकि मैच फिक्स किया जा सके। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ये सस्पेंस एक थकाऊ यात्रा में तब्दील हो जाता है।

माधवन की मौजूदगी दमदार, पर किरदार पुराना
आर. माधवन हमेशा की तरह इस फिल्म में भी गंभीर और सोच में डूबे हुए किरदार में नज़र आते हैं। हालांकि उनका अभिनय प्रभावशाली है, परंतु ऐसा लगता है जैसे यह किरदार हमने उनसे पहले भी कई बार देखा हो। वहीं सिद्धार्थ की कहानी इतनी लंबी खिंचती है कि मुख्य प्लॉट से ध्यान भटक जाता है।

नयनतारा की भूमिका बनी बाधा
नयनतारा जैसी बड़ी अदाकारा को फिल्म में एक ऐसा किरदार मिला है जो न केवल धीमा है, बल्कि पूरे कथानक की रफ्तार को भी प्रभावित करता है। उनके दृश्य कहानी के प्रवाह में रुकावट पैदा करते हैं और दर्शक का ध्यान टूटता है।

शिक्षक को ‘ज्यादा केयरिंग’ होने पर निलंबन?
फिल्म में एक बिंदु ऐसा आता है जहाँ एक शिक्षक को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया जाता है क्योंकि वो अपने छात्रों की ज़रूरत से ज़्यादा परवाह करता है। यह स्थिति व्यंग्यात्मक रूप से ब्लैक मिरर: स्कूल एडिशन की याद दिलाती है।

बड़ा कास्ट, पर गुमनाम कैरेक्टर्स
फिल्म में एक क्रिकेट टीम जितना बड़ा कास्ट मौजूद है, लेकिन इनमें से ज़्यादातर किरदार केवल मौजूदगी भर हैं। न तो उनका विकास होता है और न ही उनके ज़रिए कहानी में कोई ठोस योगदान देखने को मिलता है।

ओटीटी पर रिलीज़ होना ही राहत
फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं किया गया, जो शायद दर्शकों के लिए राहत की बात है। अगर यह फिल्म बड़े परदे पर आती, तो यह मनोरंजन से ज़्यादा एक सहनशीलता परीक्षा बन जाती।

‘टेस्ट’ एक ऐसा सिनेमा अनुभव है जिसे देखने के लिए मन की शांति और रिमोट का खो जाना अनिवार्य है। अगर बोरियत अपने चरम पर हो और कोई और विकल्प न हो, तब इसे एक बार देखा जा सकता है।

रेटिंग: 2/5

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *