वक्फ संशोधन कानून के विरोध में उग्र हुआ प्रदर्शन,
पुलिस वाहनों में लगाई आग
जंगीपुर में हाईवे जाम के दौरान हिंसा, पुलिस बल की तैनाती बढ़ी
जंगीपुर (मुर्शिदाबाद)। वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ बीते दो दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन मंगलवार को अचानक उग्र हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-34 को जाम करने की कोशिश के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें दो पुलिस वाहन फूंक दिए गए। साथ ही, पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
प्रदर्शन की शुरुआत मुर्शिदाबाद के बनिपुर इलाके से हुई थी, जहां शांतिपूर्ण रैली निकालते हुए लोगों ने कानून को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक सरकार इस कानून को रद्द नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
हालात तब बिगड़े जब प्रदर्शनकारी जंगीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हो गए और मार्ग अवरुद्ध करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की, लेकिन विरोध उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया।
इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने दो पुलिस वाहनों में आग लगा दी। शुरुआती हमले के बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा, लेकिन बाद में जंगीपुर पुलिस जिला अधीक्षक आनंद रॉय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात कर हालात पर काबू पा लिया गया।
जंगीपुर के अलावा सूटी, शमशेरगंज और रघुनाथगंज जैसे अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में भी वक्फ अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया गया है।