26/11 हमले का गुनहगार ताहव्वुर राणा भारत लाया गया,

एनआईए ने की गिरफ्तारी
मोदी सरकार की कूटनीतिक जीत, आतंकियों के नेटवर्क से जुड़े बड़े राज उगलवा सकती है पूछताछ

नई दिल्ली | 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी ताहव्वुर हुसैन राणा को आखिरकार भारत लाया गया। गुरुवार को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राणा को दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विधिवत गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा के विशेष इंतजामों के बीच उसे एनएसजी और एनआईए के अधिकारियों की निगरानी में एक विशेष विमान से लाया गया।

एनआईए सूत्रों के अनुसार, राणा को दिल्ली स्थित एक विशेष स्थान पर पूछताछ के लिए ले जाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में वह कुछ अहम सुराग देने की दिशा में सामने आया है। माना जा रहा है कि वह लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की एजेंसियों के बीच के संबंधों पर भी जानकारी दे सकता है।

गौरतलब है कि राणा, डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी था, जिसने मुंबई हमले से पहले भारत में रेकी की थी। राणा के शिकागो स्थित इमिग्रेशन फर्म के मुंबई ऑफिस का इस्तेमाल हेडली ने भारत में घुसपैठ और साजिश के लिए किया था। जांच एजेंसियों का मानना है कि राणा ने 2006 से 2008 के बीच हमले की योजना में अहम भूमिका निभाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *