चेपॉक में चित CSK: KKR ने 10.1 ओवर में ही खत्म किया मुकाबला
धोनी की अगुवाई में चेन्नई की लगातार तीसरी हार, चेपॉक में सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के तहत शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को अपने ही घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शर्मनाक आठ विकेट की हार झेलनी पड़ी। यह न सिर्फ इस सीज़न में उनकी लगातार पांचवीं हार रही, बल्कि चेपॉक में लगातार तीसरी शिकस्त है—जो टीम के इतिहास में पहली बार हुआ है।
टीम की कप्तानी एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली, क्योंकि नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, धोनी भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान महज़ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
CSK की पारी का पतन:
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की पूरी टीम 20 ओवर में महज़ 103 रन पर सिमट गई। शिवम दुबे ने सबसे अधिक 31 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं विजय शंकर ने 29 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पॉवरप्ले में ही दो विकेट गिरने के साथ स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 31 रन जुड़ सके। यह इस सीज़न का दूसरा सबसे खराब पॉवरप्ले स्कोर रहा।
कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने 3 विकेट लेकर चेन्नई की कमर तोड़ दी। वहीं हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 विकेट चटकाए। चेन्नई की पूरी पारी में केवल 9 बाउंड्री ही देखने को मिलीं, जो टीम की संघर्षपूर्ण स्थिति को दर्शाती है।
KKR की तूफानी जवाबी पारी:
104 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज़ 10.1 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। नरेन ने न सिर्फ गेंद से कहर बरपाया, बल्कि बल्लेबाजी में भी 18 गेंदों में 44 रन ठोक दिए जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे। क्विंटन डी कॉक ने 23 रन और अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 20 रन जोड़े, वहीं रिंकू सिंह ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर छक्का मारकर जीत की औपचारिकता पूरी की।
चेपॉक की दीवारें गूंजने से पहले ही हो गईं खामोश:
मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को उम्मीद थी कि धोनी की अगुवाई में टीम वापसी करेगी, लेकिन जैसे-जैसे विकेट गिरते गए, वैसे-वैसे चेपॉक की दीवारें भी चुप हो गईं। टीम की हालत देख फैंस निराश और स्तब्ध रह गए।
अब चेन्नई को आगामी मुकाबलों में जीत की पटरी पर लौटने के लिए नई रणनीति के साथ उतरना होगा, वरना यह सीज़न उनके लिए एक बुरे सपने से कम नहीं