बिहार का लाल वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, आईपीएल डेब्यू पर छलके जज़्बात

जयपुर। आईपीएल 2025 में शनिवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया, जब महज़ 14 साल के बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए सबका दिल जीत लिया। कम उम्र में इतनी बड़ी मंच पर दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने न केवल नया रिकॉर्ड बनाया, बल्कि अपनी बहादुरी से लाखों दिलों में जगह भी बना ली।

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में सूर्यवंशी को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में मौका मिला। जैसे ही वे मैदान पर आए, पहली ही गेंद पर अनुभवी गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को शानदार छक्का जड़कर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए। पूरा सवाई मानसिंह स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इसके बाद अगले ओवर में आवेश खान पर भी एक और छक्का जड़ा और आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आठवें ओवर में दिग्वेश राठी की गेंद पर भी एक और छक्का लगाया और महज़ 18 गेंदों में 33 रन पूरे कर डाले। उनका आत्मविश्वास देखने लायक था।

हालांकि नौवें ओवर में एडेन मार्करम की घूमती गेंद ने उनका बल्ला चकमा दे दिया और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने फुर्ती से स्टंपिंग कर दी। थर्ड अंपायर ने आउट का फैसला सुनाया और वैभव को 34 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन जब वह मैदान से बाहर जा रहे थे, तो उनकी आंखों से आंसू छलकते नज़र आए। कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने भी कहा, “जब वह वापस जा रहे थे, तो मुझे लगा कि वह रो रहे हैं।”

इस मुकाबले में राजस्थान ने 181 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए लखनऊ को 178/5 पर रोक दिया और दो रन से जीत दर्ज की। यशस्वी जायसवाल की 74 रन की शानदार पारी ने राजस्थान की जीत की नींव रखी।

वैभव सूर्यवंशी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाली क्लिप और उनकी भावुक विदाई सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हर कोई इस बिहार के लाल की हिम्मत और जज़्बे को सलाम कर रहा है। क्रिकेट जगत में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा बनकर उभरेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *